“हिंदी वाला ब्लॉग” क्या है ?
“हिंदी वाला ब्लॉग” एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है I इस वेबसाइट पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे – क़ानून, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, जी.एस.टी. आदि पर लेख (Article) लिखे जाते हैं I इन विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी करके उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य मेरे द्वारा किया जाता हैं, जिसे करना मेरा शौक़ है I इन सभी विषयों पर मैं रिसर्च करके सही और सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश करता हूँ और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करता हूँ I मैं अपने ब्लॉग पर इन विषयों से संबंधित सभी लेख (Article) हिंदी भाषा में लिखता हूँ I
आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना जिसमें आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब मैं आपको कुछ अपने बारे में बताता हूँ I
मैं कौन हूँ : Mohammad Mohsin
मेरा नाम मोहम्मद मोहसिन है और मैं उत्तर प्रदेश के शहर बरेली का रहने वाला हूँ I मैंने Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University, Bareilly (MJPRU Bareilly) से एल.एल.बी. किया है और वर्तमान में मैं प्रैक्टिस (जी.एस.टी.) कर रहा हूँ और साथ ही साथ मैं उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज) के लिए तैयारी भी कर रहा हूँ I
ब्लॉग क्यूँ शुरू किया ?
मुझे लेख (Article) लिखने व पढ़ने का बहुत शौक़ है और इंटरनेट का भी थोड़ा सा ज्ञान है इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इंटरनेट के माध्यम से अपने लेख आप सभी पाठकों तक पहुंचाए जाएँ लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि मैं प्रैक्टिस कर रहा हूँ और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज) के लिए भी तैयारी भी कर रहा हूँ इस वजह से मेरे लिए समय निकाल पाना आसान नहीं है लेकिन फिर भी मैं कुछ समय निकाल कर अपने लेख (Article) आप तक पहुँचाने का पूरा प्रयास करता हूँ I
Recent Comments